मेरिबंग: चाय श्रमिकों का न्यूनतम दैनिक वेतन लागू नहीं होने पर १७ बार बैठक के बाद सभी चाय बागानों में संयुक्त फोरम के तहत उनकी मांगों को लेकर गेट मीटिंग शुरू की गयी है। इसी बीच मेरिबंग चाय बागान में आज गेट मीटिंग आयोजित करते हुए एचपीडब्ल्यू सेंट्रल कमेटी के सचिव धीरज राई ने एक बयान जारी कर सभी राजनीतिक दलों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अपने राजनीतिक हितों को त्याग कर चाय मजदूरों की खातिर आगे आएं।









