सांसद राजू बिष्ट द्वारा जीटीए के सभासद दिवंगत भूपेन्द्र को श्रद्धांजलि अर्पित

Screenshot_20260125_202956_Facebook

दार्जिलिंग: दार्जिलिंग लोकसभा सांसद राजू बिष्ट ने पुल–बिजनबाड़ी, गोक के जीटीए सभासद भूपेन्द्र छेत्री के परिवारजनों, मित्रों एवं समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सोशल मीडिया के माध्यम से जारी एक संदेश में सांसद ने कहा कि उनका असामयिक निधन अत्यंत मर्मांतक और दुखद है। सांसद के अनुसार, भूपेन्द्र युवा एवं ऊर्जावान थे तथा खेलकूद गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेते थे।
इस क्रम में सांसद ने समुदाय के प्रति समर्पित सेवा के दौरान भूपेन्द्र को प्रेम और समर्थन देने वाले सभी लोगों के प्रति भी गहरी संवेदना प्रकट की। साथ ही, इस गहरे शोक की घड़ी में सांसद ने कहा कि उनके विचार और प्रार्थनाएं शोकसंतप्त परिवार तथा सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। अंत में सांसद ने दिवंगत भूपेन्द्र की आत्मा की चिरशांति की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की और ‘ॐ शांति’ के शब्दों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।

About Author

Advertisement