‘शहीदों का सम्मान ही देशभक्ति’:सांसद बिष्ट

FB_IMG_1765639320688

सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग जिल्ला सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिस्टा ने १३ दिसंबर २००१ को संसद मे
हुए आतंकी हमले मे शहीद जवानाें काे याद करते हुए
अपने एक्स-हैंडला के माध्यम से कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि हम उन बहादुर सुरक्षाकर्मियों को बहुत सम्मान के साथ याद करते हैं जिन्होंने हमारी संसद की पवित्रता और हमारे लोकतंत्र की भावना की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी।
सांसद बिष्ट ने कहा कि उनका बलिदान हमेशा एक मज़बूत और एकजुट भारत को प्रेरित करेगा। उन्होंने न सिर्फ़ देश और लोगों के लिए समर्पित बहादुर शहीदों की बलिदानी गाथा सुनाई, बल्कि इस बात पर भी ज़ोर दिया कि उनके सम्मान और प्रेरणा से देश में देशभक्ति जागेगी।

About Author

Advertisement