आइसीसी टी२० वर्ल्ड कप ट्रॉफी सोमवार को नेपाल पहुंचेगी

IMG-20251231-WA0081

काठमांडू: आइसिसी टी२० वर्ल्ड कप २०२६ की ट्रॉफी ५ जनवरी को नेपाल पहुंचने वाली है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नेपाल (सीएएन) ने जानकारी दी है कि वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, जो भारत और श्रीलंका में मिलकर आयोजित किया जाएगा, दो दिनों तक नेपाल में रहेगी।
सीएएन ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया कि ट्रॉफी को ५ से ७ जनवरी तक नेपाल में अलग-अलग जगहों पर ले जाया जाएगा। अभी तक सीएएन ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि ट्रॉफी को किन जगहों पर और कैसे ले जाया जाएगा।

About Author

Advertisement