समुद्र के रास्ते फरार आरोपी को पकड़ने वाली रानाघाट पुलिस टीम को मिला सम्मान

sanmarg_2025-09-23_12zft69j_पुरस्कार

रानाघाट: पश्चिम बंगाल के रानाघाट पुलिस जिले की एक विशेष टीम को असाधारण साहस और कर्तव्यपरायणता के लिए सम्मानित किया गया है।
कुछ दिन पहले इस टीम ने पोक्सो अधिनियम के तहत वांछित एक आरोपी को समुद्र के रास्ते भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था और अंततः समुद्र के बीच से फरार होने की योजना बना रहा था।
पुलिस टीम ने भेस बदलकर और रणनीतिक तरीके से जाल बिछाया। समुद्र के बीचोंबीच घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया। यह अभियान न केवल जोखिम भरा था, बल्कि इसमें पुलिसकर्मियों को धैर्य, साहस और तकनीकी कौशल दिखाना पड़ा।
इस उपलब्धि के लिए चार पुलिसकर्मी – सब इंस्पेक्टर शुभम हलदर, सब इंस्पेक्टर देबारुण दास, कांस्टेबल अरिजीत पाल और कांस्टेबल सुकांत विश्वास — को सम्मानित किया गया।
पुरस्कार समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिमा सरकार, मुर्शिदाबाद रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल सैयद वाकर रजा, रानाघाट पुलिस अधीक्षक आशीष मौर्य और अतिरिक्त एसपी सिद्धार्थ धोपला मौजूद थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस ऑपरेशन को प्रेरणादायी बताते हुए पुलिस बल की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला कदम बताया।

About Author

Advertisement