२३ जनवरी को नहीं होगा जी मेन

20210824202L_1630055151465

कोलकाता: २३ जनवरी को होने वाला जॉइंट एंट्रेंस (मेन) एग्जाम स्थगित कर दिया गया है। नेताजी जयंती और सरस्वती पूजा के चलते लिया गया फैसला पश्चिम बंगाल के परीक्षार्थियों के लिए बदला गया परीक्षा कार्यक्रम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने गुरुवार दोपहर को ट्वीट करके यह जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि सिर्फ पश्चिम बंगाल के कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम उस दिन के बजाय किसी और दिन होगा। हालांकि, वह एग्जाम कब होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है।
इसकी घोषणा बाद में की जाएगी। एनटीए ने सबसे पहले पिछले साल नवंबर में जी मेन एग्जाम की तारीख की घोषणा की थी, लेकिन ९ जनवरी को अधिकारियों ने फिर से एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया। बताया गया है कि एग्जाम २१ से २९ जनवरी तक ऑर्गनाइज किया जाएगा। इस बीच, २३ जनवरी को न सिर्फ नेताजी की जयंती है, बल्कि इस साल सरस्वती पूजा भी उसी दिन है।
ऐसे में इस दिन राज्य के सभी सरकारी इंस्टिट्यूशन बंद रहेंगे। ऐसे में राज्य शिक्षा विभाग की ओर से एनटीएको लेटर भेजकर एग्जाम शेड्यूल में बदलाव की रिक्वेस्ट की गई थी। इसके बाद ही एनटीए ने ट्वीट कर बताया कि पश्चिम बंगाल के परीक्षार्थियों के लिए शेड्यूल बदला जा रहा है।

About Author

Advertisement