हिमालयन लिटरेचर फेस्टिवल २०२६ में पहली बार कविता फ़िल्म महोत्सव

IMG-20251229-WA0110

काठमांडू: सन् २०२६ के २९ मई से ५ जून तक काठमांडू के होटल मल्ला में आयोजित होने जा रहे दूसरे हिमालयन लिटरेचर फेस्टिवल एंड राइटर्स वर्कशॉप के अंतर्गत नेपाल में पहली बार कविता फ़िल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने इस महोत्सव के लिए दुनिया भर के फ़िल्म निर्माताओं, लेखकों, कलाकारों और फ़िल्म निर्देशकों से सशक्त साहित्यिक या काव्यात्मक आधार पर बनी फ़िल्में आमंत्रित की हैं।
महोत्सव में लघु कविता फ़िल्में, साहित्यिक कृतियों पर आधारित फ़िल्म रूपांतरण, रूपांतरित पटकथाएँ, कवियों और लेखकों पर केंद्रित जीवनीपरक या वृत्तचित्र फ़िल्में, तथा साहित्यिक या काव्यिक परंपरा से जुड़ी फीचर-लेंथ फ़िल्मों को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही कविता, गद्य, सिनेमा, प्रदर्शन कला और दृश्य कला के बीच संवाद स्थापित करने वाली अंतरविधागत और प्रयोगधर्मी कृतियों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा।
आयरलैंड के फ़िल्म निर्देशक पीटर सेल्सबरी, हॉलीवुड के संगीतकार चाड कैनन और ब्रिटेन के निर्देशक स्टीफ़न बोकास की सहभागिता वाली चयन समिति महोत्सव के लिए फ़िल्मों का चयन करेगी। फ़िल्म भेजने की अंतिम तिथि १५ मार्च २०२६ निर्धारित की गई है।
हिमालयन लिटरेचर फेस्टिवल की निदेशक सृजना भंडारी के अनुसार, “विकास के एक नए चरण में प्रवेश करते हुए, हिमालयन लिटरेचर फेस्टिवल एंड राइटर्स वर्कशॉप भाषा, राष्ट्र और कला के विभिन्न रूपों के बीच संवाद को प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता को निरंतर बनाए रखेगा।”
महोत्सव के नेपाल संयोजक, कवि एवं फ़िल्म समालोचक अमर आकाश ने कहा कि यह नया महोत्सव न केवल साहित्य को सम्मान देगा, बल्कि कविता को परदे पर नए रूप में पुनर्कल्पित करने और सिनेमा के माध्यम से उसके विस्तार की एक नई परंपरा की नींव रखेगा।
महोत्सव में प्रदर्शित फ़िल्मों में से सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म को विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

About Author

Advertisement