हाकिमपाड़ा विद्यालय में स्कूल फीस वृद्धि के विरोध में अभिभावकों का प्रदर्शन

IMG-20260102-WA0075

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के हाकिमपाड़ा विद्यालय में स्कूल फीस बढ़ाए जाने के विरोध में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। आज विद्यालय के बाहर अभिभावकों ने ज़ोरदार विरोध-प्रदर्शन किया।
अभिभावकों ने कहा ‘राज्य सरकार एक तरह का निर्देश दे रही है, जबकि विद्यालय बिल्कुल अलग सोच अपना रहा है। इसका सीधा असर विद्यार्थियों और उनके माता-पिता पर पड़ रहा है। अचानक इतनी अधिक फीस क्यों बढ़ा दी गई, इस बात को लेकर भी अभिभावकों में गहरी नाराज़गी है।
कई अभिभावकों ने सवाल उठाया ‘सबकी आर्थिक स्थिति एक जैसी नहीं होती, फिर सभी लोग इतनी अधिक फीस कैसे भर पाएँगे? वर्तमान हालात में वे किसी तरह अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल भेज रहे हैं। यदि यहाँ भी फीस इतनी ज़्यादा बढ़ा दी गई, तो उनके बच्चे पढ़ ही नहीं पाएँगे।
इस विषय में जब हाकिमपाड़ा बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका से पूछा गया, तो उन्होंने कहा ‘यह स्कूल समिति का निर्णय है, इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते। लेकिन अभिभावक प्रधानाध्यापिका का यह तर्क मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है ‘जब राज्य सरकार निर्णय ले रही है, तो केवल स्कूल समिति कैसे फैसला कर सकती है?’

About Author

Advertisement