साथी ओपनर अभिषेक का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल ईशान किशन

IMG-20260124-WA0051

रायपुर: भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी२० अंतरराष्ट्रीय मैच में ७ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ में २–० की बढ़त हासिल कर ली। मैच में भारत की जीत के हीरो रहे ईशान किशन ने ३२ गेंदों में ११ चौके और ४ छक्कों की मदद से ७६ रन बनाए। जब ईशान क्रीज़ पर आए, तब भारत ने सिर्फ ६ रन पर २ विकेट गंवा दिए थे। मैदान में उतरते ही उन्होंने चौकों–छक्कों की बरसात कर दी।
उनकी बल्लेबाज़ी ने दर्शकों को ऋषभ पंत की याद दिला दी। पंत और ईशान ने अंडर–१९ वर्ल्ड कप एक साथ खेला था, उस समय ईशान टीम के कप्तान थे। शुक्रवार को ईशान ने मात्र २१ गेंदों में अर्धशतक पूरा कर एक खास उपलब्धि हासिल की। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी२० अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए।
ईशान ने अपने साथी ओपनर अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसी सीरीज़ के पहले मैच में २२ गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। इस सूची में रोहित शर्मा और केएल राहुल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने २०२० में २३–२३ गेंदों में अर्धशतक बनाए थे।
आईसीसी टी२० विश्व कप की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और ऐसे में भारतीय टीम के लिए ईशान किशन की फॉर्म बेहद अहम होगी। चोटिल तिलक वर्मा के विकल्प के तौर पर टीम में मौका पाने वाले ईशान खुद भी इस अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं।

About Author

Advertisement