सांसद विष्ट द्वारा मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ व्यक्त

FB_IMG_1768394427177

दार्जिलिंग: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज सामाजिक माध्यमों के जरिए दार्जिलिंग हिल्स, तराई और डुआर्स सहित समस्त देशवासियों को सांसद राजू विष्ट ने हार्दिक शुभकामनाएँ एवं मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।
सांसद विष्ट ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह पुण्य पर्व सूर्यदेव के उत्तरायण गमन का प्रतीक है, जो जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मकता और समृद्धि का संदेश देता है। यह पर्व प्रकृति के प्रति कृतज्ञता, सामाजिक सौहार्द और पारंपरिक मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ करता है।
उन्होंने कामना की कि यह शुभ अवसर हम सभी के जीवन में स्वास्थ्य, सुख, शांति और उन्नति लेकर आए।
इसके साथ ही सांसद ने कहा कि तिलगुड़ की मिठास हम सभी के रिश्तों में मधुरता घोले और आशा व आनंद की पतंगें हमारी आकांक्षाओं को नई ऊँचाइयों तक ले जाएँ। साथ ही उन्होंने इस पावन पर्व पर एकता, सौहार्द और दृढ़ संकल्प के साथ एक सशक्त, समृद्ध एवं सांस्कृतिक रूप से गौरवशाली भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

About Author

Advertisement