सांसद बिष्ट सद्भावना सम्मेलन में शामिल

FB_IMG_1767273821977

सिलिगुड़ी: दार्जिलिंग लोकसभा सांसद राजू बिष्ट ने वर्ष २०२५ को विदाई देते हुए और नए वर्ष २०२६ का स्वागत करते हुए मझुवा, उत्तर पलाश के निकट, सोलुगड़ा स्थित मानव धर्म आश्रम में आयोजित पवित्र “सद्भावना सम्मेलन” में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त किया। यहाँ उन्हें श्री सतपाल जी महाराज, माताजी श्रीमती अमृता रावत जी तथा उनके परिवार की दिव्य उपस्थिति और आशीर्वाद मिला।
सांसद ने सामाजिक माध्यमों से उल्लेख किया कि मानव उत्थान सेवा समिति की विभिन्न पहलों के जरिए श्री सतपाल महाराज दार्जिलिंग के पहाड़, तराई, डुआर्स और सिक्किम क्षेत्र में सभी वर्गों के लोगों के बीच आध्यात्मिक उन्नति और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर उन्होंने सिक्किम के मुख्यमंत्री पी. एस. तामांग, सुरेश जोशी (भैयाजी) तथा हमारे क्षेत्र के अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की सम्मानित उपस्थिति को भी गौरव का विषय बताया।

About Author

Advertisement