दार्जिलिंग: दार्जिलिंग लोकसभा सांसद राजू बिष्ट और उनकी टीम ने आज दार्जिलिंग के पहाड़, तराई और डुआर्स क्षेत्र के चाय बागान तथा सिंकोना बागान मजदूर संगठनों के ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की।
सांसद की टीम ने मजदूरों द्वारा झेली जा रही चुनौतियों, जैसे न्यूनतम वेतन, लंबित बोनस, आवासीय स्थिति, भूमि अधिकार, स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ, सामाजिक सुरक्षा तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। आज की इस विचार–विमर्श बैठक में केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए चार नए श्रम संहिता (लेबर कोड्स) तथा उनका पश्चिम बंगाल में विलंबित क्रियान्वयन भी प्रमुख विषय रहा।
सोशल मीडिया के माध्यम से बिष्ट ने कहा कि जीविकोपार्जन सुधारने, न्यायपूर्ण व्यवहार सुनिश्चित करने और इस क्षेत्र में लाखों परिवारों को सहारा देने वाले इस विरासत उद्योग की रक्षा हेतु ठोस उपाय खोजे जाएंगे।

बैठक में आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। सोशल मीडिया में की गई पुष्टि के अनुसार, सांसद ने कहा कि प्रत्येक चाय और सिंकोना बागान मजदूर के लिए अधिक मजबूत और न्यायपूर्ण भविष्य के निर्माण के लिए निरंतर मिलकर कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर अलीपुरद्वार के सांसद मनोज टिग्गा जी तथा दार्जिलिंग के पहाड़, तराई और डुआर्स क्षेत्र के प्रमुख चाय यूनियन नेताओं ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।









