तिरुवनंतपुरम: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ टी२० सीरीज़ जीतकर टीम ने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है, जिसमें आक्रामक क्रिकेट खेलने पर खास ज़ोर दिया गया था। यह रणनीति अगले साल होने वाले टी२० विश्व कप को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
भारत ने शुक्रवार को खेले गए तीसरे टी२० मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ में ३-० की अजेय बढ़त हासिल कर ली। पिछले महीने अपना पहला वनडे विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम का पूरा फोकस अब टी२० विश्व कप पर है।
मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, “यह सीरीज़ हमारे लिए बेहद खास रही। वनडे विश्व कप के बाद हमने टी२० क्रिकेट में अपने स्तर को और ऊपर ले जाने और ज्यादा आक्रामक खेलने का फैसला किया था। विश्व कप नज़दीक है, इसलिए टीम के प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं।”
कप्तान ने गेंदबाज़ी इकाई की भी जमकर तारीफ की, जिसने पूरी सीरीज़ में श्रीलंकाई टीम को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, “टी२० क्रिकेट में गेंदबाज़ी बहुत महत्वपूर्ण होती है। आज हम जिस स्थिति में हैं, उसका श्रेय हमारे गेंदबाज़ों को जाता है।”
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी२० मैच में श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की और २० ओवर में ७ विकेट पर सिर्फ ११२ रन बनाए। भारतीय गेंदबाज़ों में रेणुका सिंह ने २१ रन देकर ४ विकेट झटके, जबकि स्पिनर दीप्ति शर्मा ने ३ विकेट हासिल किए।
जवाब में भारत ने १३.२ ओवर में ही २ विकेट खोकर ११५ रन बनाकर मैच जीत लिया। ओपनर शेफाली वर्मा ने शानदार नाबाद 79 रन बनाए। उन्होंने ४२ गेंदों में ११ चौके और ३ छक्के लगाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर २१ रन बनाकर नाबाद रहीं।











