शिवनारायण जनकपुर बोल्ट्स के मुख्य प्रशिक्षक नियुक्त

IMG-20251013-WA0082

धनुषा: नेपाल क्रिकेट लीग (एनपीएपल) के चैंपियन टोली जनकपुर बोल्ट्स ने वेस्टइंडिज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चन्द्रपाल को मुख्य प्रशिक्षक के रुप में नियुक्त किया है । मार्च १ से शुरु होने जा रहे एनपीएल के दूसरे संस्करण के पहले बोल्ट्स ने चन्द्रपाल को प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी है ।
गत वर्ष पहले संस्करण में नेपाल के पूर्व प्रशिक्षक पुबुदु दासानायके ने जनकपुर बोल्ट्स को विजेता बनाया था । बोल्ट्स ने सोमवार एक विज्ञप्ती द्वारा दासानायके को धन्यवाद देते हुए उनकी विदाई की है । दासानायके फिलहाल अमेरिका की राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षक में हैं।
५१ वर्षीय चंद्रपॉल ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है । जनकपुर बोल्ट्स ने मुख्य प्रशिक्षक शिवनारायण चन्द्रपाल के साथ दीर्घकालीन समझौता किया है। यह जानकारी प्रवन्ध निर्देशक निरोज खतिवडा ने दी है।
खतिवडा ने कहा कि, “हम अपनी जीत को निरंतरता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
चन्द्रपाल एक सुलझे और अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनके अनुभव से हमारे खिलाड़ी बहुत कुछ सिख सकते हैं। उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि वे बोल्ट्स की जीत की यात्रा को फिर से मजबूत करने के लिए नए विचार, रणनीतियाँ और दृष्टिकोण लेकर आएंगे।

About Author

Advertisement