नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपने निजी जीवन में आए उतार–चढ़ाव के बीच मजबूत वापसी करते हुए फिर से मैदान पर कदम रखा है।
मंगलवार को मंधाना ने संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ होने वाली अपनी शादी को रद्द करने की घोषणा की थी। इस संवेदनशील घोषणा के कुछ ही समय बाद वह दोबारा नेट्स में अभ्यास करती दिखाई दीं।
अभ्यास जर्सी और पूरा गियर पहनकर बैटिंग करती हुई मंधाना की तस्वीर उनके भाई ने इंस्टाग्राम पर साझा की, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से फैल रही है। प्रशंसक उनकी राष्ट्रीय टीम के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना कर रहे हैं।
भारत के महिला वनडे विश्वकप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली मंधाना २१ से ३० दिसम्बर तक श्रीलंका के खिलाफ होने वाली ५ मैचों की टी–२० सीरीज़ के लिए तैयार हैं। सीरीज़ के मुकाबले विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।
आगामी वर्ष होने वाले टी–२० विश्वकप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज़ भारतीय टीम के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।
इसके साथ ही मंधाना अगले साल होने वाली महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान के रूप में भी मैदान में उतरेंगी।










