बिराटनगर: आज वार्ड १ के शांति चौक स्थित विराट ट्रेड एक्सपो उद्घाटन होगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजक मोरंग उद्योग व्यापार संघ मंगलवार को एक्सपो परिसर में पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि व्यापार मेला का उद्घाटन नेपाल के संघीय सरकार का अर्थमंत्री रामेश्वर प्रसाद खनाल के हाथों होगा। संघ के अध्यक्ष अनुपम राठी, एक्सपो संयोजक अमित सारडा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर का व्यापार मेला कोशी प्रदेश ही नहीं पूरे देश के औद्योगिक, कृषि, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, उर्जा सहित विभिन्न क्षेत्र का उत्पादन के लिए राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय बाजार विस्तार के लिए महत्पूर्ण भूमिका निर्वाह करेगा। व्यापार मेला के माध्यम से कोशी प्रदेश का पर्यटकीय स्थलों का प्रचार प्रसार में भी भूमिका निर्वाह करने की बात कही। पत्रकार सम्मेलन का संचालन संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल साह कर रहे थे। इस मौके पर पत्रकार सम्मेलन में संघ का निवर्तमान अध्यक्ष नवीन रिजाल, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश मुदंडा, उद्योग संगठन मोरंग का अध्यक्ष नंदकिशोर राठी, विराट व्यापार संघ का अध्यक्ष अंशु बंजारा, नेपाल घरेलू तथा साना उद्योग महासंघ का अध्यक्ष चेतन निरौला, पर्यटनयी भविष श्रेष्ठ, पत्रकार महासंघ मोरंग की अध्यक्ष सुशीला कार्की सहित बड़ी संख्या में विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे ।










