वायु प्रदूषण पर राहुल की चिंता, बोले ‘हर शहर के लिए दीर्घकालीन योजना जरूरी’

1500x900_1989130-rahul

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को देश के प्रमुख शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए सरकार से संसद में विस्तृत चर्चा कराने की मांग की। उनके अनुसार दिल्ली सहित कई महानगर जहरीली हवा की चपेट में हैं, जिसके कारण बच्चों में फेफड़ों के रोग बढ़ रहे हैं और बुज़ुर्गों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है।
राहुल ने कहा कि यह कोई वैचारिक बहस का विषय नहीं, बल्कि पूरे देश को मिलकर समाधान खोज्नुपर्ने चुनौती हो। उनके अनुसार प्रदूषण का जनस्वास्थ्य पर गम्भीर असर पड़ रहा है, जिसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि यह मुद्दा पहले ही बिजनेस एडवाइजरी कमिटी (बीएसी) में उठ चुका है और सरकार चर्चा के लिए तैयार है।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि हर शहर के लिए पाँच से दस वर्ष में लागू किए जा सकने वाले दीर्घकालीन योजनाएँ संसद में प्रस्तुत की जाएँ। उन्होंने कहा कि विपक्ष भी ऐसी किसी ठोस योजना में सरकार का सहयोग करने को तैयार है।
संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल ने कहा कि प्रदूषण देश में व्यापक स्वास्थ्य संकट पैदा कर रहा है। कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी संसद में इस विषय पर गहन चर्चा और ठोस कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया।

About Author

Advertisement