“राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

20251205_175419

नई दिल्लीः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ होने वाली शिखर वार्ता से पहले राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें भारत की तीनों सेनाओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और तोपों की सलामी भी प्रस्तुत की गई।
स्वागत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उपस्थित थे। गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी के माध्यम से भारत सरकार के मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
औपचारिक कार्यक्रम के बाद पुतिन राजघाट पहुंचे, जहाँ उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात् वे हैदराबाद हाउस पहुँचे, जहाँ उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिखर वार्ता निर्धारित है। पुतिन २३वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत आए हैं, जिसमें रक्षा, व्यापारिक सुरक्षा तथा छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि गुरुवार शाम प्रधानमंत्री मोदी ने पालम हवाईअड्डे पर व्यक्तिगत रूप से पुतिन का स्वागत किया था। दोनों नेता एक ही कार से प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और वहाँ निजी रात्रिभोज भी हुआ। पश्चिमी देशों की कड़ी निगरानी के बीच यह भारत-रूस वार्ता काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, विशेषकर भारत-अमेरिका संबंधों में हालिया तनाव की पृष्ठभूमि में।

About Author

Advertisement