रात काे सीमा पर ड्यूटी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बीएसएफ जवान की मौत

sanmarg_2025-04-10_qflmopj0_बीएसएफ-पुलिसकर्मी

फांसीदेवा: आकाशीय बिजली गिरने से एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई। फांसीदेवा में भारत-बांग्लादेश सीमा के बंदरगछ इलाके में गश्त के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उक्त बीएसएफ जवान की मौत हो गई। बीएसएफ जवान दीपक कुमार बुधवार रात को बंदरगछ गांव संलग्न २३ नंबर गेट पर गश्त कर रहे थे। रात को गरज और बिजली के साथ बारिश शुरू हो गई। उस समय बीएसएफ जवान ड्यूटी पर थे।
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार गेट के सामने आकाशीय बिजली गिरने से जवान जमीन पर गिर गये। बाद में खबर मिलने पर अन्य बीएसएफ जवान मौके पर पहुंचे। जवान को बरामद कर फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फांसीदेवा थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक जवान बिहार का निवासी बताया जा रहा है।

About Author

Advertisement