राज्य में लॉ कॉलेजों की संख्या बढ़कर ३५ हुई

Need-for-the-knowledge-of-law-1

कोलकाता: राज्य में लॉ कॉलेजों की संख्या ३२ से बढ़कर ३५ हो गयी है। इसके साथ ही लॉ कॉलेज छात्रों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। शुक्रवार को विधानसभा में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने विधायक नौसाद सिद्दीकी के प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि ३१ मार्च २०२४ तक राज्य में ३२ लॉ कॉलेज थे। इनमें १ सरकारी, ४ सरकारी सहायता प्राप्त तथा २७ गैर सरकारी कॉलेज शामिल थे। ३ और गैर सरकारी लॉ कॉलेज की संख्या बढ़ी है। अब लॉ कॉलेजों की संख्या ३५ हो गयी है। वहीं लॉ कॉलेज के छात्रों की संख्या भी बढ़ी है। ३१ मार्च २०२४ तक लॉ कॉलेज के छात्रों की संख्या २०,११५ थी। तीन नये प्राइवेट लॉ कॉलेजों की स्थापना के साथ यह संख्या बढ़कर २२,८७१ हो गई है। वहीं जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के नये भवन का उद्घाटन १२ जुलाई को होने की संभावना है। शुक्रवार को विधानसभा में कानून मंत्री मलय घटक ने कहा कि उद्घाटन के मौके पर सीएम ममता बनर्जी भी उपस्थित रह सकती हैं। अलीपुरदुआर के विधायक सुमन कांजीलाल के प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि अदालत के उद्घाटन का निर्णय हाईकोर्ट पर निर्भर है लेकिन नये भवन का उद्घाटन १२ जुलाई को होने की संभावना है।

About Author

Advertisement