यूएई सरकार ने १२० नेपालियों को दी आममाफी

IMG-20250817-WA0085

अबूधाबी(युएई): संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने विभिन्न अपराधों के लिए जेल में बंद १२० नेपालियों की सजा माफ कर दी है।
अबूधाबी स्थित नेपाली दूतावास के अनुसार, नेपाली नागरिकों की शेष जेल की सजाएं माफ कर दी गई हैं।
दूतावास के अनुसार इस्लाम धर्मावलम्बी के महान् पर्व अल अहाद के अवसर पर यूएई सरकार ने यह निर्णय लिया है।

About Author

Advertisement