माँ और बेटी रहस्यमय तरीके से गायब

photocollage_202551221153176

फुलबाडी: फुलबाडी में एक मां और बेटी के रहस्यमय तरीके से गायब हो जाने से इलाके में दहशत फैल गई है। बताया गया है कि फुलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के ममता पाड़ा निवासी और पेशे से टोटो चालक विश्वजीत कुंडू की पत्नी ब्यूटी दास दो मई को बिना किसी को बताए अपनी आठ वर्षीय बेटी को लेकर घर से निकल गयी। तब से उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
परिजनों ने उसे विभिन्न स्थानों पर ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद विश्वजीत कुंडू ने एनजेपी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

About Author

Advertisement