भारत सरकार ने नेपाल के लिए २५ हजार टन चीनी के आयात की अनुमति दी

IMG-20250920-WA0084

बिर्तामोड़: भारत सरकार ने नेपाल के लिए २५ हजार टन चीनी के आयात की अनुमति दे दी है। उद्योग, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है। नेपाल को ३० सितंबर २०२६ तक इतनी मात्रा में चीनी का आयात करना होगा।
भारत सरकार के राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड के माध्यम से नेपाल को चीनी का निर्यात किया जाएगा। चूँकि घरेलू उत्पादन माँग का केवल आधा ही पूरा कर पाता है, इसलिए नेपाल को हर साल त्योहारों के मौसम में चीनी का आयात करना पड़ता है।

About Author

Advertisement