भारत-नेपाल सीमा में सोमवार १५ से २० ड्रोन दिखे गए, बॉर्डर पर हाई अलर्ट

IMG-20250527-WA0064

जनकपुर(नेपाल): भारत-नेपाल सीमा के कमला बीओपी इलाके में सोमवार रात करीब १५ से २० की संख्या में ड्रोन देखे गए। जिसकी पुष्टि एसएसबी ने की है। जिसकी सूचना दरभंगा और दिन एयरपोर्ट को दी गई है। साथ ही बॉर्डर पर हाई अलर्ट कर दिया गया है।
भारत-नेपाल सीमा के कमला बीओपी इलाके में सोमवार रात करीब १५ से २० की संख्या में ड्रोन देखे गए। ड्रोन उत्तर से पूरब की तरफ भारतीय क्षेत्र से आकर दोबारा पश्चिम से उत्तर नेपाल की ओर वापस चले गए। ड्रोन देखे जाने से लोगों में चर्चा है। इधर, बॉर्डर सुरक्षा बलों ने भी आकाश में ड्रोन जैसा प्रकाशवान एक्यूपमेंट देखे जाने की पुष्टि की है l
एसएसबी ४८वीं के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि सोमवार रात को आकाश में उत्तर-पूरख स्थित कमला बीजोपी की ओर से १५-२० ड्रोन जैसा एक्युपमेंट उड़ते देखा गया है। जो भारतीय क्षेत्र से पूरब से पश्चिम होते हुये नेपाल के उत्तर की ओर वापस चला गया। जानकी नगर बीओपी के पास जवानों ने वापस जाते देखा गया।
उन्होंने बताया कि नेपाल सुरक्षा बल से भी इस उड़ते एक्यूपमेंट के बारे में पूछताछ की गई। लेकिन नेपाल के अधिकारी भी किसी तरह के प्रयोग से इंकार किया है। अधिकारी ने बताया कि घटनाक्रम की सूचना दिल्ली एयरफोर्स और दरभंगा एयरफोर्स को दे दी गई है। बॉर्डर पर हाई अलर्ट कर दिया गया है।जवान इस घटना पर पूरी निगाहें बनाए हुए है।

About Author

Advertisement