बिहार चुनाव से मोदी सरकार के भ्रष्ट शासन की उलटी गिनती शुरू: खरगे

Mallikarjun-Kharge-CWC

पटना: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव पूरे देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उनका कहना था कि यहीं से मोदी सरकार के ‘भ्रष्ट शासन’ की उलटी गिनती और अंत की शुरुआत होगी।
पटना में पार्टी की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में खरगे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयानों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिनको ‘मेरे दोस्त’ बताते हैं, वही आज भारत को कई संकटों में डाल रहे हैं।
खरगे ने कथित ‘वोट चोरी’ और निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर उठ रहे सवालों का भी जिक्र किया। उनका कहना था कि वोट चोरी का मतलब दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और गरीब वर्ग के अधिकारों की हानि है। उन्होंने दावा किया कि देशभर में लाखों लोगों के वोट काटने की साजिश रची जा रही है।
उन्होंने कहा कि २०२५ का विधानसभा चुनाव न सिर्फ बिहार के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए निर्णायक साबित होगा।

About Author

Advertisement