बालानंद शर्मा ने विदेश मंत्री के रुप में ली शपथ

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82?

काठमांडू: नेपाली सेना के पूर्वरथी बालानंद शर्मा ने विदेश मंत्री के रुप में पद तथा गोपनीयता की शपथ ली है । आज ही मंत्री नियुक्त हुए शर्मा ने राष्ट्रपति भवन शितल निवास में राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल समक्ष पद तथा गोपनीयता की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, प्रधान्यायाधीश तथा मंत्रियों ने भाग लिया।
सितम्बर ८ और ९ को हुए जेन जी आंदोलन के बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नेतृत्व में गठित अंतरिम सरकार का आज पांचवीं बार विस्तार किया गया है।

About Author

Advertisement