बड़ा बाजार में आभूषण व्यवसायी से लाख की ठगी

Chhetriya-Samachar-2

कोलकाता: बड़ाबाजार के आभूषण कारोबारी से कीमती रत्न खरीदने के नाम पर ४९.७९ लाख रुपये की ठगी की गयी। घटना को लेकर पीड़ित व्यवसायी सतीश मेहता ने पोस्ता थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित व्यवसायी ने अपनी शिकायत में बताया कि ९ अप्रैल २०२५ से पहले आदित्य भांदिया नामक एजेंट उसके पास आया और अपने ग्राहक को बेचने के लिए बेशकीमती रत्न मांगा। अभियुक्त पर भरोसा कर व्यवसायी ने उसे ५ रूबी पत्थर दे दिये जिसकी कीमत ४९. ७९ लाख रुपये है। आरोप है कि पत्थर लेने के बाद अभियुक्त ने उसे कोई रुपया नहीं दिया। इसके अलावा व्यवसायी ने जब उससे अपने रत्न वापस मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। ठगी का पता चलने पर व्यवसायी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। फिलहाल पुलिस उक्त शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

About Author

Advertisement