बंद नागरी (मगरजुङ) चायबारी कल से फिर से खुलेगी

IMG-20250904-WA0117

सिलगुढ़ी: सिलगुढ़ी के डागापुर स्थित श्रमिक भवन में आज बंद नागरी (मगरजुङ) चायबारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि चायबारी कल से सुचारू रूप से संचालन में आएगी।
साथ ही, आगामी २२ सितंबर २०२५ तक चाय श्रमिकों को पूजा बोनस देने का नया मालिक पक्ष के साथ समझौता भी हुआ।
इस बारे में हिमालयन प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन (एचपीडब्ल्युयु) के केंद्रीय समिति सचिव धिरज राय ने जानकारी दी।

About Author

Advertisement