दार्जिलिंग: दार्जिलिंग लोकसभा सांसद राजू विष्ट ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक साहसी, समृद्ध और आधुनिक नया भारत आकार ले रहा है और इस विकास दृष्टिकोण में दार्जिलिंग पहाड़, तराई और डूअर्स क्षेत्र आर्थिक तथा बुनियादी ढांचे के विकास के केंद्र में हैं।
सांसद विष्ट ने आगे कहा कि १७ जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता–गुवाहाटी को जोड़ने वाली भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन हावड़ा–मालदा टाउन–न्यू जलपाईगुड़ी–न्यू कूचबिहार–न्यू बोंगाईगांव होते हुए गुवाहाटी (कामाख्या) तक चलेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री इस क्षेत्र से छह नई ट्रेन सेवाओं का भी उद्घाटन करेंगे-
न्यू जलपाईगुड़ी – नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस
न्यू जलपाईगुड़ी – तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
अलीपुरद्वार – एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस
अलीपुरद्वार – मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस
राधिकापुर – एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस
बालुरघाट – एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस
विष्ट ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि ये नई ट्रेन सेवाएँ क्षेत्र के लोगों की यात्रा को अधिक सरल, सुविधाजनक और किफायती बनाएंगी।
सांसद विष्ट ने जानकारी दी कि कोरोनेशन ब्रिज के वैकल्पिक परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम (एनएचआईडीसीएल) ने सिलीगुड़ी–दार्जिलिंग वैकल्पिक राजमार्ग के लिए व्यवहार्यता रिपोर्ट (एफआर), विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) और पूर्व-निर्माण कार्यों के टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि २१ जनवरी २०२६ तय की है। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद क्षेत्र के परिवहन, पर्यटन और संपर्क व्यवस्था में ऐतिहासिक परिवर्तन आएगा। दार्जिलिंग पहाड़, तराई और डूअर्स के लोगों के लिए निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करने के सामूहिक प्रयास जारी रहेंगे।
अंत में विष्ट ने सोशल मीडिया पर कहा कि इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े, यह क्षेत्र और प्रगति करे तथा पूरे भारत में सबसे शांतिपूर्ण और विकसित क्षेत्रों में से एक बने, यही लक्ष्य है।









