प्रधानमंत्री ओली ने चीन में किया धान उत्पादन विशेष क्षेत्र का दौरा

IMG-20250831-WA0113

काठमांडू: चीन की यात्रा में रहे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने धान उत्पादन विशेष क्षेत्र का दौरा किया है। चीन के थियानजिन में रहे का प्रधानमंत्री ओली आज जिनान जिला के सिआओझान स्थित धान उत्पादन विशेष क्षेत्र का भ्रमण किया है। ये जानकारी उनके सचिवालय ने दी है।
संघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री ओली भादव २७ अगस्त से ही चीन के दौरे पर हैं। उन्होंने २७अगस्त को ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है। राष्ट्रपति शी के निमन्त्रण पर चीन के दौरे में रहे ओली बुधवार तक चीन में रहेंगे।

About Author

Advertisement