पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत नाजुक, चीन के डॉक्टरों का दल उपचार में जुटा

khalida-1764678798146

ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक होने के कारण चीन से आए पाँच सदस्यीय चिकित्सक दल ने उन्हें एवरकेयर अस्पताल में उपचार देना शुरू कर दिया है। मंगलवार को अस्पताल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, रात लगभग दो बजे मुख्य द्वार पर अवरोधक लगाए गए और मरीजों की आवाजाही नियंत्रित की गई।
जिया को २३ नवंबर को हृदय और फेफड़ों में संक्रमण के कारण भर्ती किया गया था। चार दिन बाद उनकी स्थिति बिगड़ने पर उन्हें कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में रखा गया। बीएनपी के उपाध्यक्ष अह्मद आजम खान ने बताया कि हालत बिगड़ने पर उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया।
चीन से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मेडिकल बोर्ड के साथ बैठक कर उपचार की निगरानी की। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने जिया को ‘अति महत्वपूर्ण व्यक्ति’ घोषित किया और उनकी सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा बल तैनात किया गया।

About Author

Advertisement