पाकिम ज़िले में ७७वाँ गणतंत्र दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया

FB_IMG_1769439486056

पाकिम: भारतीय संविधान के लागू होने की स्मृति तथा स्वतंत्रता सेनानियों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करते हुए पाकिम ज़िले के विभिन्न महकुमा कार्यालयों में ७७वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया।
पाकिम महकुमा अंतर्गत ज़िला प्रशासनिक केंद्र में आयोजित मुख्य समारोह में शिक्षा, खेलकूद एवं युवा मामले तथा विधि एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री राजु बस्नेत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने संविधान में निहित लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने पर बल दिया।
इसी क्रम में रम्फू महकुमा कार्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भूमि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सलाहकार एवं विधायक एल.बी. दास की गरिमामयी उपस्थिति रही।
रंगेली महकुमा कार्यालय में आयोजित महकुमा स्तरीय ७७वें गणतंत्र दिवस समारोह में महिला, बाल विकास, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग की सलाहकार एवं विधायक पामिन लेप्चा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस अवसर पर ज़िले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ तथा एसएसबी द्वारा सुरक्षा बलों में प्रयुक्त हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About Author

Advertisement