पश्चिम बंगाल राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन की नई कमेटी

fedration

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन का पहला सम्मेलन रविवार को महकमा परिषद हॉल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब, तृणमूल जिला अध्यक्ष पापिया घोष, श्रमिक नेता आलोक चक्रवर्ती, महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष सहित अन्य संगठन नेता उपस्थित थे। सम्मेलन के माध्यम से १७ लोगों की एक कमेटी का गठन किया गया। कृष्णा कर को अध्यक्ष, द्विजेन्द्रनाथ दास को सचिव और मुनमुन देब को कोषाध्यक्ष चुना गया है।

About Author

Advertisement