नेपाल दौरे के लिए चीन का हाई-लेवल डेलीगेशन काठमांडू पहुंचा

Chiniya Toli

काठमांडू: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के इंटरनेशनल डिपार्टमेंट की नेपाल चीफ झेंग युहा (सरला) की लीडरशिप में एक डेलीगेशन काठमांडू पहुंचा है। नेपाल में चीनी एम्बेसी के एक सोर्स के मुताबिक, चीनी डेलीगेशन तीन दिन के नेपाल दौरे पर जाएगा।

चंगेज खान मूवमेंट के बाद यह चीन का पहला हाई-लेवल दौरा है। कहा जा रहा है कि डेलीगेशन देश के बदलते हालात, चुनाव और दूसरे मामलों को समझने के लिए नेपाल आया है।

झेंग नेपाली मामलों की एक्सपर्ट हैं। वह नेपाली भी अच्छी तरह बोलती हैं। कई हाई-लेवल दौरों पर नेपाल आ चुकीं, इस बार वह विजिटिंग डेलीगेशन को लीड करते हुए आई हैं।

About Author

Advertisement