नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने तीन मंत्रियों को दिलाई शपथ

IMG-20250916-WA0119

काठमांडू: नेपाल की राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की ओर से नियुक्त तीन मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री कार्की (७३) ने रविवार को पदभार संभाला था।
उसी दिन उन्होंने कुलमन घीसिंग, रामेश्वर खनाल और ओम प्रकाश आर्यल को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया था। शपथ ग्रहण समारोह महाराजगंज क्षेत्र के शीतल निवास स्थित राष्ट्रपति कार्यालय में आयोजित किया गया।
पूर्व वित्त सचिव खनाल को वित्त मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।
नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व प्रबंध निदेशक घीसिंग को ऊर्जा, जल संसाधन एवं सिंचाई; भौतिक अवसंरचना एवं परिवहन; और शहरी विकास विभागों का कार्यभार सौंपा गया।
पेशे से वकील आर्यल ने गृह मंत्री और विधि, न्याय एवं संसदीय मामलों के मंत्री के रूप में शपथ ली।
शपथ ग्रहण के तुरंत बाद तीनों मंत्रियों ने अपने-अपने पदभार संभाल लिए।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ी थी। सोशल मीडिया प्रतिबंध और कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जेन जी’ समूह के व्यापक विरोध प्रदर्शनों के कारण यह इस्तीफा संभव हुआ। इस विरोध प्रदर्शन में कम से कम ७२ लोग मारे गए थे।
‘जेन जी’ वह युवा पीढ़ी है जो १९९७ से २०१२ के बीच पैदा हुई और तकनीक, इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के माहिर मानी जाती है। इन्हें डिजिटल नेटिव्स भी कहा जाता है।

About Author

Advertisement