“नशामुक्त भारत पखवाड़ा” का आयोजन

1750426371526

कोलकाता: संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित एक प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक वर्ष २६ जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से “नशामुक्त भारत पखवाड़ा” का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सुपरिटेंडेंट बरुण ज्योति चौधरी और इंस्पेक्टर राव विपिन कुमार के द्वारा सन्मार्ग के शतवार्षिकी पुरस्कार समारोह में छात्रों, अभिभावकों व गणमान्य आगंतुकों के बीच नशामुक्त भारत के सपने को साकार करने पर जोर दिया। उन्होंने नशा से होने वाले नुकसानों और इससे दूर रहने के तरीके बताए और स्वरचित हिंदी की ओजपूर्ण कविता का पाठ कर सबका दिल जीत लिया। बता दें कि गत १२ जून को सन्मार्ग फाउंडेशन द्वारा राम अवतार गुप्त उत्कृष्ट शिक्षा २०२५ का १९वां संस्करण कला मंदिर सभागार में आयोजित किया गया था। यह पुरस्कार समारोह युवाओं में हिंदी के महत्व के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए एक पहल है।

About Author

Advertisement