नववर्ष के अवसर पर शालुगाड़ा नेपाली संस्कृति समितिद्वारारक्तदान शिविर का आयोजन

Chhetriya-Samachar-2

सिलीगुड़ी: नव वर्ष के उपलक्ष्य में शालुगाड़ा नेपाली संस्कृति समिति की ओर से एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।नेपाली संस्कृति समिति ने नये साल के साथ ही समाजसेवा मूलक कार्य शुरू कर दी हैं।
इस दौरान रक्त की किल्लत को दूर करने के लिए यह शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सिलीगुड़ी तेराई लायंस ब्लड बैंक की सहायता से किया गया।

About Author

Advertisement