डायना पुंडोले ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय फरारी रेस जीतने वाली पहली भारतीय महिला

Diana-Pundole-from-Pune

मुम्बई: पुणे की ३२ वर्षीय रेसर डायना पुंडोले ने अंतरराष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने फरारी क्लब चैलेंज मिडिल ईस्ट में फरारी २९६ चैलेंज कार चलाकर न केवल इस प्रतिष्ठित सीरीज़ में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला बनने का गौरव हासिल किया, बल्कि रेस जीतने वाली पहली महिला भी बनीं।
यह चैंपियनशिप नवंबर २०२५ से शुरू हुई है, जिसमें डायना दुबई, अबू धाबी, बहरीन, कतर और सऊदी अरब के विश्वप्रसिद्ध फॉर्मूला वन सर्किटों पर प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। फरारी की अत्याधुनिक, ट्रैक-केंद्रित कार के साथ उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
दो बच्चों की मां डायना इससे पहले एमआरएफ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी पहली भारतीय महिला राष्ट्रीय चैंपियन बन चुकी हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, डायना पुंडोले की सफलता भारतीय महिलाओं के लिए मोटरस्पोर्ट के नए द्वार खोलने वाली साबित होगी।

About Author

Advertisement