ट्रंप-पुतिन बैठक: यूक्रेन युद्ध समाधानको प्रयासमा अमेरिका और रूस के बीच नई पहल

2025-08-15t193932z-124117945-rc2r7gaujvv0-rtrmadp-3-ukraine-crisis-summit-20250816155846201

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में मिलने की घोषणा की है। यह मुलाकात यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के ट्रंप के प्रयासों के हिस्से के रूप में होगी।
पिछली मुलाकात अगस्त में अलास्का में हुई थी, लेकिन उस समय युद्धविराम के मामले में कोई ठोस कूटनीतिक प्रगति नहीं हो सकी थी। इस बार की बैठक करीब दो सप्ताह में हो सकती है। ट्रंप ने फोन पर हुई हालिया बातचीत को महत्वपूर्ण प्रगति बताते हुए कहा कि यूक्रेन की लंबी दूरी की ‘टॉमहॉक’ मिसाइलों की बिक्री संबंधों पर असर डाल सकती है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से ट्रंप की आगामी मुलाकात में हथियार आपूर्ति और युद्धविराम के उपायों पर चर्चा होने की संभावना है।

About Author

Advertisement