टोटो के धक्के से टूटा रेलवे क्रॉसिंग का बैरिकेड  

IMG-20250319-WA0175

जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी ४ नंबर रेलवे लेबल क्रॉसिंग का बैरिकेड सुबह ७ बजे एक टोटो के धक्के से टूट गया। जब ट्रेन आने वाली थी तो क्रॉसिंग पर लगे दो बैरिकेड्स हटाए जा रहे थे और गेट बंद किया जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही एक टोटो रेलवे लाइन पर आ गई और बंद दूसरे बैरिकेड से टकरा गई, जिससे  बैरिकेड मुड़ गया। इसके बाद टोटो चालक  टोटो  को छोड़कर भाग गया। लेबेल क्रॉसिंग के दोनों ओर यातायात काफी देर तक बंद रहा। आरपीएफ ने टोटो चालक की तलाश शुरू कर दी है।

About Author

Advertisement