जेन जी नेता मिराज ढुंगाना सहित गिरफ्तार

IMG-20251222-WA0107

काठमांडू: काठमांडू के माइतीघर में प्रदर्शन कर रहे ‘जेन जी’ को पुलिस ने अपने नियंत्रण में लिया है। कुछ जेन जी को इससे पहले नियंत्रण में लिया और कुछ ही देर बाद छोड़ भी दिया था।
आज (सोमवार) मिराज ढुंगाना, रविकिरण हमाल, अजय सोडारी के साथ ही अन्य जेन जी को पुलिस ने नियंत्रण में ले लिया था। इन सभी का पुलिस की गाड़ी में रखा गया था। मिराज, डा. निकोलस भुसाल के साथ ही अन्य जेन जी को पुलिस अपने साथ ले जाना चाहती थी लेकिन वे लोग गाड़ी में बैठने के लिए नहीं माने। भीड लगातार नारबाजी कर रही है। इसके बाद पुलिस ने उन सभी को छोड़ दिया था। पुनः उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

About Author

Advertisement