‘जेन जी’ आंदोलन पर चौंकाने वाली रिपोर्ट

Komireddi-AP25253218072997

८५ अरब रुपये का नुकसान, ७७ लोगों की मौत

बिरतामोड़: सरकार की बनाई इस कमेटी ने गुरुवार को सिंह दरबार में हुई कैबिनेट मीटिंग में पूरी रिपोर्ट पेश की। साथ ही, प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के सामने पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के रीकंस्ट्रक्शन का एक डिटेल्ड ब्लूप्रिंट भी रखा गया।
जेन जी आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की पार्लियामेंट में आग लगा दी थी।
नेपाल में ‘जेन जी आंदोलन’ के दौरान बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और गड़बड़ी से देश में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। एक सरकारी कमेटी की तैयार की गई डिटेल्ड रिपोर्ट के मुताबिक, आंदोलन से कुल ८४.८५ अरब नेपाली रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ है, जबकि ७७ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह दो दिन का आंदोलन ८ और ९ सितंबर को हुआ था, जिसके बाद केपी शर्मा ओली की लीडरशिप वाली सरकार को पद छोड़ना पड़ा था।

About Author

Advertisement