पोलाण्ड :भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को पोलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री रादोस्वाव सिकोर्सकी से मुलाक़ात के दौरान भारत के पड़ोस का ज़िक्र करते हुए ये कहा कि पोलैंड को आंतकवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस अपनाना चाहिए.
उन्होंने ये भी कहा कि पोलैंड को भारत के पड़ोस में किसी भी ‘टेररिस्ट इन्फ़्रास्ट्रक्चर’ को मदद नहीं करनी चाहिए.
जयशंकर ने सोमवार को सिकोर्सकी के साथ मुलाक़ात में भारत को ख़ासतौर पर निशाना बनाने का भी मुद्दा उठाया और कहा कि ‘यह ग़लत और अन्यायपूर्ण दोनों है.’
हालांकि, पोलैंड के डिप्टी पीएम ने जयशंकर के इन दोनों ही बयानों से सहमति जताई और कहा है कि सीमा-पार आतंकवाद को काउंटर करने की ज़रूत है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टैरिफ़ के ज़रिए सिर्फ़ भारत को निशाना बनाना ग़लत है.










