जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से १७ लोगों की मौत

IMG-20250814-WA0081

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित मचैल माता मंदिर के पास गुरुवार को कुदरत ने कहर बरपाया।
यहाँ बादल फटने से १७ लोगों की मौत हो गई। वहीं, अब तक ५० लोगों को बचा लिया गया है।
यह हादसा हिमालय में स्थित माता चंडी मंदिर की यात्रा के दौरान चिशोती इलाके में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर भेज दिए गए और बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि चिशोती में हुई इस घटना से जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया और बचाव दल मौके पर भेज दिया गया।

About Author

Advertisement