जनकपुर के सोनारपट्टी में चली गोली

IMG-20251018-WA0131

जनकपुर: जनकपुर के सोनारपट्टी में कल शाम को गोली चली है। कल की शाम को एक सोने चाँदी व्यवसायी की दुकान में छापा मारने के लिए पुलिस पहुँची। इस बात को लेकर व्यवसायियों ने अवरोध जताया और दोनों बीच झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने गोली चला दी। पुलिस को एक सूचना मिली थी कि इस सोने चाँदी की दुकान में बिना बिल के ही सोने चाँदी की खरीद बिक्री की जा रही है। इस सूचना को आधार बनाकर कल की शाम पुलिस छापा मारने के लिए वहाँ पहुँची। दोनों बीच अच्छी खासी झड़प हुई जिसमें जनकपुर उद्योग वानिज्य संघ के अध्यक्ष के सिर में चोट लगी है। कुछ और व्यवासी घायल हुए है। कुछ पुलिस भी घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस ने ६ राउंड अश्रु गैस फायर किया और एक राउंड हवाई फायर किया। जनकपुर की अवस्था अभी तनावग्रस्त है।

About Author

Advertisement