चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर परिजनों को बेहोश कर दो बहुओं को ले भागा युवक

Sampul wattpad couple

उत्तर २४ परगना: उत्तर २४ परगना ज़िले के बनगांव के बागदा थाना क्षेत्र के मलिदा गांव में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही युवक आरिफ़ मोल्ला ने अपने ससुराल पक्ष को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और घर की दो बहुओं को लेकर फरार हो गया।
परिवार के सदस्य अनीसुर शेख ने बताया कि जब वे घर लौटे तो माता-पिता और तीन बेटियां अचेत पड़ी थीं, जबकि पत्नी और भाभी गायब थीं। बाद में होश आने पर माता-पिता ने बताया कि आरिफ़ ने शाम को घर आकर बहुओं को कुछ दिया था और उसी से चाय बनाई गई थी।
अनीसुर ने बागदा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी के लिए सख़्त सज़ा की मांग की है। उनका आरोप है कि आरिफ़ पहले भी दोनों महिलाओं को लेकर भाग चुका है।
वहीं आरोपी की पत्नी सोनिया मोल्ला ने भी पति और दोनों महिलाओं के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About Author

Advertisement