गैस्ट्रो उपचार में चेन्नई अपोलो की रोबोटिक सर्जरी

IMG-20251221-WA0090

कोलकाता: दक्षिण भारत के अग्रणी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता निजी अस्पताल अपोलो चेन्नई अस्पताल की ओर से वर्तमान समय में गैस्ट्रो उपचार में रोगियों के लिए उपलब्ध रोबोटिक सर्जरी सेवाओं के संबंध में कोलकाता केंद्र में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई।
सीनियर कंसल्टेंट सर्जिकल गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, लैप्रोस्कोपिक सर्जन एवं रोबोटिक सर्जन डॉ. जे. के. ए. जमील कोलकाता में उपस्थित होकर अत्याधुनिक उपचार तकनीकों पर रोगियों की समस्याओं और उनके उपचार विकल्पों को लेकर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि रोबोटिक पद्धति ने उपचार के क्षेत्र में युगांतकारी बदलाव लाया है। हालांकि, प्रांतीय और दूरदराज़ क्षेत्रों में अभी भी जन-जागरूकता की आवश्यकता है।

About Author

Advertisement