नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर और सफल कोच गैरी कर्स्टन को नामीबिया पुरुष क्रिकेट टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया है। कर्स्टन वही कोच हैं, जिनकी मार्गदर्शन में भारत ने २०११ का वनडे विश्वकप जीता था।
आने वाले साल भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाले टी–२० विश्वकप की तैयारी को ध्यान में रखते हुए कर्स्टन मुख्य कोच क्रेग विलियम्स के साथ मिलकर टीम की रणनीति और विकास पर काम करेंगे।
कर्स्टन ने अपने बयान में कहा, “क्रिकेट नामीबिया के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। उनका लक्ष्य है कि राष्ट्रीय टीम दुनिया की शीर्ष टीमों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रतिस्पर्धा करे। देश में बना अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम इस लक्ष्य का प्रतीक है।”
उन्होंने कहा कि नामीबिया की सीनियर पुरुष टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और वह आगामी टी–२० विश्वकप की तैयारी में योगदान देने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर कर्स्टन ने २००४ में संन्यास के बाद कोचिंग करियर शुरू किया था। २००७ में उन्हें भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया और उनके कार्यकाल में भारत ने २०११ विश्वकप जीता। बाद में उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम और कई विश्वभर के टी–२० फ्रेंचाइजियों को भी कोच किया। पिछले वर्ष वह कुछ समय के लिए पाकिस्तान पुरुष टीम के भी कोच रहे।










