कोलकाता-गुवाहाटी के बीच जल्द शुरू होगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

VB-Sleeper-train

नई दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही कोलकाता और गुवाहाटी के बीच भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
वैष्णव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा और असम के गुवाहाटी के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया हवाई यात्रा की तुलना में काफी कम होगा।
मंत्री ने कहा, ‘‘ ये सेवाएं अगले १५-२० दिनों में, संभवतः १८ या १९ जनवरी के आसपास प्रारंभ हो जाएंगी। हमने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है और सब कुछ स्पष्ट है। मैं अगले दो-तीन दिनों में तारीख की घोषणा करूंगा।’’ वैष्णव ने बताया कि गुवाहाटी-हावड़ा हवाई यात्रा का किराया लगभग ६,००० से ८,००० रुपये है।
अधिकतम ३६०० रुपये तक किराया:
मंत्री ने कहा, ‘‘वंदे भारत में थर्ड एसी का किराया भोजन सहित लगभग २,३०० रुपये, सेकंड एसी का लगभग ३,००० रुपये और फर्स्ट एसी का लगभग ३,६०० रुपये होगा। ये किराए मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर तय किए गए हैं।’’ असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव इस वर्ष होने हैं।
मालदा सांसद ने की थी पुष्टि:
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपना तीन दिवसीय बंगाल यात्रा समाप्त कर दिल्ली लौटे हैं। कल ही यह बात चर्चा में थी कि १५ जनवरी के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल आ सकते हैं।
इसी साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री से लेकर बाकी पार्टी नेताओं के बंगाल दौरे की योजना बनायी जा रही है। अमित शाह ने स्पष्ट कहा कि भाजपा दो-तिहाई सीटें हासिल कर इस बंगाल में सरकार बनाने जा रही है।

About Author

Advertisement