केरल में असम का युवक चरमपंथी प्रचार के आरोप में गिरफ्तार

sanmarg_2025-12-31_2px9sex1_vSNlAfI2

त्रिशूर: केरल पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए कथित तौर पर चरमपंथी विचारधारा का प्रचार–प्रसार करने के आरोप में असम के २५ वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रोशिदुल इस्लाम के रूप में हुई है, जिसे मंगलवार को मध्य केरल के त्रिशूर जिले के कापामंगलम थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया।
पुलिस के अनुसार, रोशिदुल पिछले करीब दो वर्षों से इस इलाके में रह रहा था और एक पंडाल निर्माण कंपनी में काम करता था। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार सुबह उसके ठिकाने पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर धार्मिक घृणा फैलाने और आतंकवाद की ओर झुकाव दिखाने वाली सामग्री साझा की थी। पुलिस का कहना है कि वह फोन कॉल और सोशल मीडिया के माध्यम से बांग्लादेश सहित विदेशों में मौजूद कुछ लोगों के संपर्क में था। जांच में यह भी पता चला कि वह बांग्लादेश में अपने चाचा से नियमित बातचीत करता था और फेसबुक मैसेंजर के जरिए पाकिस्तान में भी संपर्क स्थापित कर चुका था।
पुलिस ने दावा किया है कि प्रारंभिक जांच के आधार पर आरोपी ने पाकिस्तान से एके-४७ राइफल हासिल करने का प्रयास भी किया था। मामले की विस्तृत जांच जारी है और उसके विदेशी संपर्कों से जुड़े तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।

About Author

Advertisement